Lalu Yadav: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को समन

Feb 25, 2025 - 12:18
Feb 25, 2025 - 12:32
Lalu Yadav: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को समन
Lalu Yadav

Lalu Yadav: लैंड फॉर जॉब मामले में मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू परिवार को बड़ा  झटका लगा है। लैंड फॉर जॉब मामले में CBI की ओर से दाखिल फाइनल चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए लालू यादव (Lalu Yadav) और उनके बेटा-बेटी समेत सभी आरोपियों को समन भेजा है।

कोर्ट ने लालू, उनके बड़े बेटे तेजप्रताप (Tejpratap Yadav) और बेटी हेमा यादव को 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।

इससे पहले कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस केस में CBI, लालू यादव सहित 78 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इसमें 30 लोक सेवक आरोपी भी शामिल हैं।

CBI ने कहा था कि , 'हमने कोर्ट से रेलवे बोर्ड के अधिकारी आर के महाजन के खिलाफ केस की अनुमति ले ली है। उनके खिलाफ गवाहों की सूची भी तैयार है। आगे कोर्ट को इस मामले में फैसला लेना है।' इससे पहले 16 जनवरी को अदालत ने कहा था कि यदि 30 जनवरी तक महाजन के खिलाफ स्वीकृति नहीं मिलती है तो सक्षम अधिकारी को इसका जवाब देना होगा।

2024 जनवरी में लालू-तेजस्वी से हुई थी पूछताछ

लैंड फॉर जॉब्स मामले में 20 जनवरी 2024 को ED की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारियों ने लालू (Lalu Yadav) और तेजस्वी से 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। ED सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद से 50 से ज्यादा सवाल किए गया था। 

उन्होंने ज्यादातर जवाब हां या ना में ही दिए थे। पूछताछ के दौरान कई बार लालू (Lalu Yadav) झल्ला भी गए थे। वहीं, तेजस्वी (Tejashvi Yadav) से 30 जनवरी को लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ की गई थी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow