पैगंबर मोहम्मद की 1400 साल पहले की भविष्यवाणी हुई सच! ...बाढ़ में डूब गया अरब का मुल्क?
ओले, तूफान, भारी बारिश.. मक्का और मदीना में आई बाढ़, पूरा सऊदी अरब हाई अलर्ट पर

सऊदी अरब के मक्का और मदीना में कुदरत का कहर बरपा है....रेगिस्तानी इलाकों में इतना पानी भर गया..जिसके बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए....सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें कई गाडियां तैरती हुई और डूबी हुईं दिखाई दीं...भारी बारिश और बाढ़ के चलते मक्का के अलावा रियाद, जेद्दा और मदीना में तो मौसम विभाग को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा है...आशंका है कि बुधवार तक इसी तरह के हालात बने रह सकते हैं...बदले हुए मौसम की वजह से आम जिंदगी अस्त व्यस्त हो चुकी है...कई लोगों का मानना है कि क्लाइमेट चेंज यानी जलवायु परिवर्तन की वजह से रेगिस्तान में सैलाब आया है...इस बीच वैज्ञानिकों ने चेताया है कि ये बदलाव कोई प्राकृतिक घटना नहीं , बल्कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
हालांकि रेगिस्तान में बेहिसाब बारिश को लेकर कुछ लोग इसे पैगंबर मोहम्मद की भविष्यवाणी से जोड़कर देख रहे हैं...और कयामत का दिन बताने जैसे दावे भी सोशल मीडिया पर किए जाने लगे हैं...
सोशल मीडिया पर जो बात लिखी जा रही है..उसमें कहा गया कि पैगंबर मोहम्मद ने 1400 साल पहले ही कयामत के दिन की बात कह दी थी...तब कहा गया था कि "कयामत का दिन तब तक नहीं आएगा जह तक लोगों के पास बहुत ज्यादा पैसा ना हो जाए...इतना पैसा कि वो जकात देना चाहे लेकिन कोई लेने वाला ना मिली"...ये भी कहा जा रहा है कि "कयामत से पहले अरब की जमीन फिर से घास के हरे हरे मैदानों और बहती हुई नदियों में तब्दील हो जाएगी....ये पाक शहर जो पहले खिलखिलाते थे...वो फिर से हरे भरे हो जाएंगे"
What's Your Reaction?






