Rahul Gandhi: राहुल गाँधी अपने ही पार्टी के नेताओं पर बरसे, कहा भाजपा के लिए काम करते हैं

गुजरात अटका हुआ प्रदेश बन गया है, रास्ता नहीं दिख रहा
राहुल ने संगठन में बड़े परिवर्तन के संकेत दिए
राहुल गांधी ने पार्टी संगठन में बड़े परिवर्तन के संकेत देते हुए कहा है कि 10 से लेकर 40 नेताओं को पार्टी से बाहर करना पड़े तो कर देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी रेस के घोड़े को बारात में लगा देती है और जो बारात के घोड़े होते हैं, उनके रेस में दौड़ा दिया जाता है। राहुल गांधी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने अपने नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कई बड़े नेता जो अलग-अलग स्तर पर अध्यक्ष बने बैठे हैं। जिला अध्यक्ष हो, ब्लॉक अध्यक्ष हो, उनमें दो तरह के नेता हैं। पहले जो सीधा जनता से जुड़े हुए हैं और जिनके दिल में कांग्रेस है। दूसरी तरह के नेता वो हैं, जो जनता से कटे हुए हैं, जनता के मुद्दों के बारे में उनको कुछ पता तक नहीं है, जनता के बीच जाते भी नहीं हैं और इनमें से भी आधे ऐसे हैं, जो भाजपा के लिए काम करते हैं।What's Your Reaction?






