'कपूरथला हाउस' में पंजाब विधायकों की अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक शुरू

AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आज यानि की बुधवार को आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कपूरथला भवन में पंजाब के विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। विधायकों की यह बैठक कपूरथला भवन में शुरू हो गई है। इस बैठक के चलते सोमवार को होने वाली पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग को भी स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि अब पंजाब में 13 फरवरी को कैबिनेट मीटिंग होगी।
बैठक में पहुंचे सीएम मान
दिल्ली में पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के तरफ से बुलाई गई पंजाब विधायकों के बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब के विधायक 'कपूरथला हाउस' में पहुंच गए हैं। इस बैठक के एजेंडे को लेकर अबतक कुछ भी क्लियर नहीं हो सका है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी पहुंचे हैं।
बता दें कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा के इस जीत से AAP को भारी झटका लगा है, AAP को केवल 22 सीटें ही हासिल हुई। साल 2020 के चुनावों में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी।
What's Your Reaction?






