रोहिणी रैली में पीएम मोदी की हुंकार, दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही- आपदा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे
परिवर्तन रैली में PM मोदी का AAP पर हमला, पिछले 3 दिन के भीतर पीएम मोदी की दूसरी रैली

दिल्ली में चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले पीएम मोदी ने पूरी तरह से चुनावी मोड में ला दिया है। प्रधानमंत्री ने रविवार को दिल्ली मेट्रो चरण-4 के अंतर्गत जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो चरण-4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला भी रखी, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये होगी। इसके बाद पीएम मोदी ने रोहिणी के जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन किया था।
परिवर्तन रैली में पीएम मोदी की बड़ी बातें
- दिल्ली विकास की धारा चाहती है, मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास बीजेपी में है। बीजेपी सेवा भाव से काम करने वाली और सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है। देश भी बीजेपी पर इतना विश्वास जता रहा है और उन्हें अवसर दे रहा है।
- पूर्वोत्तर, ओडिशा में कमल खिला, हरियाणा में लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से चुना, महाराष्ट्र के इतिहास में सबसे बड़ा जनादेश मिला, देश में भी तीसरी बार सरकार बनी, दिल्ली ने सभी सांसदों को जिताया। अब विधानसभा में कमल खिलने वाला है।
- बीजेपी ही दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है। दिल्ली में बेहतरीन उम्मीदवार उतारे गए हैं। दिल्ली का दिल जीतने का सबसे स्वर्णिम अवसर है। जुड़ जाइए, खूब में मेहनत करिए। दिल्ली को बेहतरीन बनाना हमारा संकल्प है।
- दिल्ली को शहरी विकास का मॉडल बनाना है। यह तभी संभव है, जब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार काम करें। जिस आपदा सरकार के पास कोई विजन नहीं, वह विकास नहीं कर सकती। दिल्ली को आधुनिक बनाने का काम भाजपा सरकार ही कर रही है।
- दिल्ली मेट्रो, चप्पे चप्पे तक पहुंची तो भाजपा की केंद्र सरकार ने किया। एक दशक में मेट्रो नेटवर्क दोगुने से अधिक हुआ। आज जनकपुरी और कृष्ण पार्क तक कॉरिडोर शुरू हुआ। नमो रेल भी केंद्र सरकार की देन है। छह लेन, आठ लेन की सड़कें केंद्र बना रही है।
- जाम से मुक्ति के लिए 55 हजार करोड़ का प्रोजक्ट, डीडीए के माध्यम से गरीब का घर बनाने का काम भी, पीएम आवास से गरीबों का घर बनाने का पैसा केंद्र सरकार देती है। दिल्ली के जिस जिस इलाके में झुग्गी झोपड़ी है, वहां स्वाभिमान अपार्टमेंट की फोटो, वीडियो लेकर जाइए, बताइए यह मोदी की गारंटी है। सबको पक्का मकान मिलेगा।
- दिल्ली का कदम से कदम मिलाकर चलना बहुत जरूरी है। दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी के रूप में विकसित करना है। यह दिल्ली की हर नागरिक की इच्छा, हर किसी का सपना है। 21 वीं सदी के पड़ाव पर दिल्ली के लोगों से विशेष आग्रह करने आया हूं।
What's Your Reaction?






