ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञपंडित राकेश चतुर्वेदी से जानिए आज का राशिफल
10 जनवरी 2025 का राशिफल

आज का पंचांग
10 जनवरी दिन शुक्रवार पौष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. आज पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने का विधान है। पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से संतान सुख की प्राप्ति एवं संतान को मिलने वाली पीड़ा में भी कमी आती है।
तिथि: एकादशी (पुत्रदा एकादशी)
वार: शुक्रवार
पक्ष: शुक्ल
नक्षत्र: कृत्तिका
योग: शुभ
गुलिककाल- 08:34 से 09:54 तक रहेगा.
राहुकाल- 11:11 से 09:52 तक रहेगा.
यमघण्ट काल- 15:06 से 16:24 तक रहेगा.
आज का राशिफल
मेष
पारिवारिक विवाद में मानसिक पीड़ा मिलने की सम्भावना है। आज नौकरी में किसी से वाद विवाद होना संभव है। व्यापार कोई होगा कोई बड़ा लाभ होने से मन प्रसन्न होगा। विद्यार्थी जीवन में भटकाव आने से लक्ष्य से ध्यान हटेगा।
वृष राशि
नौकरी या या व्यापार में आज अचानक लाभ होने की पूर्ण सम्भावना है। पति पत्नी के रिश्ते में तनाव बढ़ने से घरेलु कलह बढ़ेगी। इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आज सफलता मिलेगी ।बड़े भाई के साथ विवाद बढ़
मिथुन
सहकर्मी से तनाव बढ़ेगा जिससे ऑफिस में आज तनावपूर्ण माहौल रहेगा। किसी अनजान से वाद विवाद आज होना संभव है तो बेवजह किसी को सलाह देने से बचे। नए वाहन आदि का विचार बन सकता है।
कर्क
संतान से जुडी खुशखबरी आज मिलती हुई दिखाई दे रही है। मित्र के सहयोग से कोई बड़ा काम सफल होने से तनाव में कमी आएगी।व्यापार में अगर किसी के साथ साझेदारी के साथ काम कर रहे हैं तो विवाद संभव है।
सिंह
आज जीवन से जुड़े कोई बड़े फैसले लेने में आपको दिक्कत आएगी।
धार्मिक कार्यों में आज आप अपना समय बिताएंगे।बड़े भाई से आज कोई अचानक कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है।
कन्या
आज आप अपने शरीर की पीड़ा से परेशां रहने वाले हैं। ऑफिस में सहयोगिओं के द्वारा साजिश की वजह से तनाव बढ़ेगा एवं कार्य समय से पूरा न होने से वरिष्ठ नाराज़ होंगे।
पुराने समय में किया गया निवेश आज आपको लाभ देगा। ।
तुला
समाज में आज आपका मान सम्मान बढ़ेगा किसी समूह या सामाजिक संगठन द्वारा सम्मानित किये जायेंगे। विदेश यात्रा का विचार अगर काफी दिनों से चल रहा था तो उससे जुड़ी खबर मिल सकती है।व्यापार में लगतार घाटा होने से परेशान थे तो आज लाभ का योग है।
वृश्चिक
अचानक से आज कोई बड़ी स्वाथ्य पीड़ा आपको परेशां करेगी। पारिवारिक वाद विवाद से आज आपकी परेशानी बढ़ेगी।आज कोई पुराना काम बनने से बड़ा धन लाभ होगा। गृहणी महिलाओं को किचन में आज सावधानी बरतनी चाहिए।
धनु
नौकरी में एक स्थान पर रहते हुए परेशान हो गए थे तो अब स्थान परिवर्तन का पूर्ण योग बन रहा है। किसी को दिया हुआ पैसा आज आपको मिलेगा जिससे आपकी आर्थिक परेशानी कम होगी। आज किसी यात्रा का योग बन रहा है।
मकर
वैवाहिक जीवन में आज किसी प्रकार का वाद विवाद होने की पूर्ण सम्भावना है। व्यापार में मित्र से आर्थिक और मानसिक सहयोग मिलने से आपको ख़ुशी होगी। नौकरी में लम्बे समय से परिवर्तन का सोच रहे थे तो आज खुशखबरी मिलेगी।
कुंभ
आज वाहन चलते हुए आपको सावधानी बरतनी होगी दुर्घटना के पूर्ण योग बन रहे हैं। सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं तो आज उच्च पद और मान सम्मान की प्राप्ति होगी।
परिवार में शांति आएगी तथा लोगों को एक दूसरे का सहयोग भी मिलेगा।
मीन
नयी नौकरी के प्रयास कर रहे थे तो आज सफलता मिल सकती है। विद्यार्थी जीवन में हैं तो गलत संगत के कारण मानसिक भटकाव हो सकता है। विदेश में व्यापार की योजना अगर लम्बे समय से विफल हो रही थी तो आज कुछ सकारात्मक खबर मिलेगी।
What's Your Reaction?






