वर्ल्ड वॉर बड़ा या टैरिफ़ वॉर? टैरिफ़ क्या है और भारत समेत दुनिया की चिंता बढ़ाने वाला क्यों है?
ट्रंप के फैंसले ने दुनिया भर नींद उड़ा दी है

१- अमेरिकी टैरिफ़ का मतलब किसी दूसरे देश से आयात किए जाने वाले उत्पादों पर लगने वाला टैक्स है
२- जिन देशों पर ट्रंप ने एक फ़रवरी से टैक्स लगाने का फैंसला किया है उन देशों से अमरीका में आयात किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की संख्या एकदम घट जाएगी.
३- इन देशों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा. इन तीन देशों में शामिल चीन का तो भारी नुकसान होगा.
४- ट्रंप ने भारत पर 100% टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है.
५- दुनिया भर के शेयर बाजार में गिरावट आएगी, निवेशक घबराएंगे, जिसका सीधा असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर होगा
६- इन देशों से अमेरिका के कूटनीतिक रिश्ते प्रभावित होगें.
७- अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है.
८- ग्लोबल इकोनामी स्टेबिलिटी प्रभावित होगी.
९- ग्लोबल सप्लाई चेन पर असर पड़ने से कच्चे माल की कीमतें बढ़ सकती हैं.
१०- अमेरिकी डॉलर की बादशाहत बरक़रार रहेगी.
What's Your Reaction?






