HMPV के देश में 11 एक्टिव केस, आज 2 मामले मिले, गुजरात में 8 साल का बच्चा तो यूपी में 60 साल की महिला पॉजिटिव

कई राज्यों में सतर्कता बढ़ाई गई.

Jan 9, 2025 - 16:38
HMPV के देश में 11 एक्टिव केस, आज 2 मामले मिले, गुजरात में 8 साल का बच्चा तो यूपी में 60 साल की महिला पॉजिटिव

HMPV के गुरुवार को 2 केस मिले हैं. पहला केस उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है जहां में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई निकली है जबकि दूसरा केस में गुजरात के हिम्मतनगर में 8 साल के बच्चे की पॉजिटिव होने की जानकारी है. इस तरह कुल मिलाकर अब भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के 11 केस हो गए हैं. महाराष्ट्र में 3, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और यूपी में1-1 केस एक्टिव हैं. 

कई राज्यों में सतर्कता बढ़ाई गई 
HMPV केस सामने आने के बाद राज्यों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है, PUNJAB में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है जबकि GUJRAT में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. HARYANA में भी स्वास्थ्य विभाग को HMPV पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों को निगरानी बढ़ाने और HMPV के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow