कैलिफ़ोर्निया की आग के नाम पर फ़र्ज़ी वीडियो हुए सर्कुलेट !
सोशल मीडिया पर हॉलीवुड की AI GENERATED तस्वीरें हो रहीं शेयर

कैलिफोर्निया के लॉस एजेंलिस में लगी आग से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है..कई डराने वाली तस्वीरें भी सामने आ रही हैं...लेकिन कुछ लोग इस आग को ग्लोरिफाई करने में जुट गए हैं...इसीलिए आग को लेकर कई नकली वीडियो यानी एआई वाले वीडियो सर्कुलेट किए जा रहे हैं...सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की बाढ़ आ गई है...
इस वीडियो और तस्वीर को भी कैलिफोर्निया का बताकर कई प्लेटफॉर्म पर पब्लिश किया गया है...लेकिन एक्सपर्ट्स ने इसे AI जेनरेटेड क्लिप बताया है....खुद X ने भी इस पोस्ट को भ्रामक बताया है
इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया..जिसमें लॉस एजेंलिस के मशहूर ह़ॉलीवुड साइन को जलकर खाक होता दिखाया गया
हालांकि इस इमेज और वीडियो को भी एक्सपर्ट्स की टीम ने फेक बताया है...हॉलीवुड साइन टस्ट्र के जेफ जैरीनेम ने बताया कि हॉलीवुड के पास वाले इलाके की आग को नौ तारीख को ही काबू कर लिया गया था...हॉलीवुड का मशहूर साइन जस का तस बना हुआ है
वैसे जहां तक लॉस एंजेलिस की आग का सवाल है तो इसे लेकर अब जांच की बात कही गई है...आग की वजह से अभी तक करीब दर्जनभर लोगों की मौत हो गई...इनमें कई तो ऐसे थे जो दूसरों की जान बचाते बचाते आग की लपटों में घिर गए...
What's Your Reaction?






