गाजियाबाद के विजय नगर में अवैध क़ब्ज़े पर तीसरे दिन भी चला बुलडोज़र, गौपुरी-माधोपुर के लोगों को भी न्याय की आस बंधी
सेना की 55 एकड़ की अरबों की जमीन पर सालों से है अवैध कब्जा

गाजियाबाद के विजय नगर में सेना की ज़मीन पर क़ब्ज़े को लेकर तीन दिन से कार्रवाई चल रही है. बुधवार को तीसरे दिन भी बुलडोज़र की कार्रवाई हुई. विजयनगर में जिस 55 एकड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है वो सेना की जमीन है और ये एक्शन रक्षा संपदा विभाग की ओर से लिया गया है। रक्षा संपदा कार्यालय की टीम भारी पुलिस मुस्तैदी के बीच लगातार बुलडोजर अभियान चलाया जा रही है..देखें तस्वीरें