अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बनेंगी महामंडलेश्वर, संगम में करेंगी पिंडदान
किन्नर अखाड़ा दे रहा महामंडलेश्वर की पदवी, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी से भी की मुलाकात

अपने जमाने की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रही ममता कुलकर्णी 24 जनवरी को किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी. आज शाम ही ममता संगम तट पर अपना पिंडदान भी करेंगी. इसके अलावा किन्नर अखाड़े में ममता कुलकर्णी का पट्टाभिषेक कार्यक्रम भी होगा.
ममता शुक्रवार सुबह साध्वी के वेश यानी भगवा रूप में महाकुंभ में किन्नर अखाड़े पहुंचीं जहां उन्होंने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ममता कुलकर्णी को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी से मिलवाने ले गईं.
किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के साथ ममता कुलकुर्णी
What's Your Reaction?






