दिल्ली से बहुत बड़ी खबर: केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगें, लेकिन…..

दिल्ली में विधानसभा के चुनावों में बीजेपी और आप की लड़ाई रोज नए आयाम ले रही है. शनिवार को अमित शाह ने झुग्गी प्रधानों के सम्मेलन में आरोप लगाए थे कि केजरीवाल ने झुग्गी वालों के लिए कोई काम नहीं किया. रविवार को केजरीवाल ने शकूरबस्ती में झुग्गी वालों के साथ प्रेस कांफ्रेंस करके गृहमंत्री अमित शाह को बड़ी चुनौती दे डाली.
केजरीवाल ने अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि गृहमंत्री पिछले 10 सालों में झुग्गी वालों पर जितने केस किए है अगर वो उनको 24 घंटों में वापस ले लेगें और कोर्ट में शपथ पत्र दे दें कि उन झुग्गी वालों को उसी जगह पर बसाया जाएगा तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा.
प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने ये भी कहा कि भाजपा को झुग्गी वालों से प्यार नहीं है. उसे केवल झुग्गीवालों की जमीन से प्यार है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे गालियां दी थी, मेरी अमित शाह से कोई दुश्मनी नहीं है, मैं राजनीति में जनता की सेवा के लिए आया हूं सम्मान के लिए नहीं.
What's Your Reaction?






