दामाद के स्वागत में ससुर जी ने बनवाए 666 पकवान, तभी कहते है ससुराल सुख की शान!

परिवार वालों और 40 रसोइयों ने 9 घंटों में तैयार किये 666 व्यंजन

Jan 17, 2025 - 17:17
Jan 17, 2025 - 17:23
दामाद के स्वागत में ससुर जी ने बनवाए 666 पकवान, तभी कहते है ससुराल सुख की शान!

दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश में एक दामाद का उसके ससुरालियों ने ऐसा स्वागत किया जिसे वो जीवन भर नहीं भूल पाएगा. शादी के बाद दामाद के पहली बार ससुराल पहुंचने पर उसे दोपहर के खाने में एक दो नहीं पूरे 666 तरह के पकवान परोसे गए. ससुराल वालों ने पूरे देश के पकवानों को तैयार करवाया और उन्हें अपने दामाद को खाने को परोसे. इतना ही नहीं दामाद के लिए दक्षिण भारत के मंदिरों के प्रसाद की व्यवस्था की गई थी. ससुराल में हुए भव्य स्वागत से दामाद भावुक हो गए और वो काफी देर तक रोते रहे. 

आंध्र प्रदेश के कोनसीमा के गंधम हेमंत की शादी पिछले साल हुई थी, हेमंत जर्मनी में मैकेनिकल इंजीनियर हैं. बीती संक्रांति का त्यौहार हेमंत अपनी ससुराल में मनाने आए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि ससुराल में उनका एक ऐसा सरप्राइज इंतजार कर रहा है जिसे वो जीवन भर याद रखेगें. दरअसल हेमंत को दोपहर के खाने में उन्हें देश भर से 666 तरह के पकवानों का एक शानदार भोजन परोसा गया, जिनमें वेज, नॉनवेज, फ्रूट, ड्राई फ्रूट, नेचुरल फूड, कई प्रकार के कोल्ड ड्रिंक्स, हर्बल ड्रिंक्स शामिल थीं. खाने में अकेले नॉनवेज के ही 200 से अधिक व्यंजन बनाये गए, वेज-नॉनवेज अचार और दर्जनों प्रकार की कढ़ी भी परोसी गई. 

और तो और तिरुपति, श्रीशैलम, अन्नावरम, सिंहाचलम, अप्पनपल्ली और कनक दुर्गा मंदिर जैसे प्रसिद्ध मंदिरों से प्रसाद का इंतजाम किया गया था. सोशल मीडिया पर ये स्टोरी खूब सुर्खियां बटोर रही है. हेमंत के ससुराल वालों ने बताया कि परिवार के सदस्यों और लगभग 40 रसोइयों ने लंच के लिए तड़के 3 बजे से दोपहर 12 बजे तक व्यंजन तैयार किये. ये सब ससुराल वालों ने इसलिए किया क्योंकि वो अपने दामाद के पहली बार आने के मौके को यादगार बनाना चाहते थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow