"2024 में गिर गई थी मोदी सरकार" फ़ेसबुक के मालिक ने fake news क्यों फैलाई? पढ़िए
अश्विणी वैष्णव ने जकरबर्ग का कराया सच से सामना

फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग का एक बयान खूब वायरल है....एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि साल 2024 में भारत समेत कई देशों में चुनाव हुए और इन चुनाव में मौजूदा सरकार हार गई।जकरबर्ग के इस बयान को लेकर रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने जकरबर्ग को टैग करते हुए जवाब दिया है।
रेल मंत्री ने कहा जकरबर्ग खुद झूठी जानकारी फैला रहे हैं। उन्हें तथ्यों और विश्वसनीयता को बरकरार रखना चाहिए। रेल मंत्री ने लंबा चौड़ा ट्वीट किया...उन्होंने आगे लिखा कि सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर भारत में 2024 के चुनाव में 64 करोड़ लोगों ने मतदान किया , और मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जताया।रेल मंत्री ने कहा कि कोविड के बाद हुए चुनाव में हार का जकरबर्ग का दावा गलत है।
मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि 2024 दुनिया के लिए काफी कठिन रहा। भारत जैसे कई देशों में चुनाव हुए और सरकारें गिर गईं। जकरबर्ग ने कहा कि सरकारों के कोविड से लड़ने के तरीके का काफी असर हुआ। दावा ये भी किया कि लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति लोगों का विश्वास कम हुआ...इसी बयान के बाद रेल मंत्री ने जकरबर्ग का तथ्यों से सामना कराया..वैसे हाल ही में जकरबर्ग ने ऐलान किया था कि वो फेसबुक से अब फैक्ट चेक वाला सिस्टम हटा रहे हैं।
What's Your Reaction?






