पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी- अब मेरा कोई दोस्त नहीं, मुझे तू कहकर बुलाने वाले भी चले गए
पीएम मोदी ने अपने दोस्तों से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में अपने जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें बताई जो शायद ही किसी को पता होगीं. पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपने बचपन के दोस्तों के बारे में भी बात की और उनके बारे में भी बताया. पीएम ने कहा कि उनका बचपन के दोस्तों के साथ अब कोई संपर्क नहीं रह गया है. ज़ेरोधा के संस्थापक निखिल कामथ के साथ Podcast में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे बचपन में ही अपना घर छोड़ना पड़ा था जिसकी वजह से मैं अपने स्कूल के दोस्तों से संपर्क नहीं रख सका.
PM मोदी ने इसी पॉडकास्ट में अपने दोस्तों से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया, मोदी के कहा कि जब मैं पहली बार गुजरात का मुख्यमंत्री बना था तो मेरे मन में ख्याल आया कि क्यों न अपने स्कूली दोस्तों को बुलाया जाए. PM मोदी ने कहा कि उन्होंने ऐसा ही किया और 35 दोस्त आए भी, लेकिन उनमें वो दोस्ती नहीं दिखी. पीएम ने कहा कि मुझे मजा नहीं आया, क्योंकि मैं उनमें अपना दोस्त खोज रहा था, लेकिन वो मुझे मुख्यमंत्री के तौर पर ही देख रहे थे. पीएम ने कहा कि ये खाई आगे भी नहीं पटी और मुझे कोई भी तू कहने वाला नहीं था।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे अब कोई तू कहने वाला नहीं बचा है, क्योंकि अब मुझे हर कोई सम्मानजनक रूप से ही संबोधित करते हैं. पीएम मोदी ने बताया कि उनके एक टीचर थे रास बिहारी मणियार जो हमेशा चिट्ठी में उन्हें तू बोलते थे, पीएम ने बताया कि हाल ही में 94 साल की आयु में में उनका निधन हो गया, जिसके बाद कोई अब उन्हें तू कहने वाला नहीं बचा है.
What's Your Reaction?






