महाकुंभ का महा रिकॉर्ड : आज पहले शाही स्नान के लिए अखाड़ों का शेड्यूल ये रहा
महाकुंभ में पहला शाही स्नान आज, मकर संक्रांति पर एक-एक कर अखाड़े लगाएंगे आस्था की डुबकी

महाकुंभ में आज सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा अमृत स्नान करेगा, इनके साथ अटल अखाड़ा भी होगा. ये अखाड़ा सुबह 5.15 बजे शिविर से निकलेगा और सुबह 6.15 बजे घाट पर पहुंचेगा. महानिर्वाणी अखाड़े को शाही स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है.
दूसरे नंबर पर निरंजनी अखाड़ा और पंचायती अखाड़ा शाही स्नान करेगा. इनका शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 6.05 बजे होगा, जो घाट पर 7.05 बजे पहुंचेगा. स्नान का समय 40 मिनट होगा.
तीसरे स्थान पर 3 संन्यासी अखाड़े शाही स्नान करेंगे, जिसमें जूना अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा और पंचाग्नि अखाड़ा शामिल हैं. इन तीनों अखाड़ों का शिविर से प्रस्थान का समय 7 बजे है और घाट पर पहुंचने का समय 8 बजे है. इनको भी स्नान के लिए 40 मिनट का समय मिलेगा.
इनके बाद बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले निर्मोही अखाडा सुबह 9.40 बजे, दिगंबर अखाड़ा 10.20 बजे, निर्वाणी अखाड़ा 11.20 बजे शाही स्नान करने के लिए प्रस्थान करेगें.
बचे तीन अखाड़ों में उदासीन से जुड़े अखाड़े आते हैं जिनमें नया उदासीन अखाड़ा 12.15 बजे, उदासीन निर्वाण अखाड़ा 1.20 और सबसे अंत में निर्मल अखाड़ा 2.40 बजे शिविर से स्नान के निकलेगा.
What's Your Reaction?






